रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दिल्ली रवाना होंगे। सीएम भूपेश बघेल दोपहर 2.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में सीएम भूपेश पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी सीएम बघेल की मुलाकात हो सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ के नए पदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ें: आज से खुले स्कूल, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी यहां करेंगे शुभारंभ
बता दे कि महज कुछ ही दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात की है। लगभग आधे घंटे चली इस मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। राहुल गांधी से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: किरंदुल में खदान नंबर-13 विवाद मामले में जांच टीम आज लेगी बयान, कड़ी सुरक्षा
लिहाजा इन दिनों छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने की चर्चा जोरों हैं। सीएम भूपेश बघेल के इस दौरे पर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हो सकती है। वहीं दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KcmYdSSgl30″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
24 hours ago