नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट में सीएम ने कहा, कि नीति आयोग की बैठक में देश और राज्य से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी, कांगेस के कई दिग्गज रहे मौजूद, जानिए आगे की
वहीं सीएम भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सुबह करीब साढ़े 10 बजे मिलेंगे। सीएम भूपेश बघेल प्रधानमंत्री से राज्य के विकास कार्यों को लेकर बड़ा पैकेज मांग सकते हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास की योजनाओं के सीएम भूपेश बघेल, पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक शनिवार को, पहली बार होने जा रही इस जगह पर
बता दें कि राज्य के विकास कार्यों के नजरिये से भी ये बैठक काफी अहम है। छत्तीसगढ़ सरकार मुख्य रुप से नक्सल, कृषि, दाल-भात सेंटर और जल विवाद समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात इस बैठक में रखेगी।