CM भूपेश बघेल 21 मई को करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत, VC के जरिए राहुल गांधी भी होंगे शामिल | CM Bhupesh Baghel to launch Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana on May 21, Rahul Gandhi will also be included through VC

CM भूपेश बघेल 21 मई को करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत, VC के जरिए राहुल गांधी भी होंगे शामिल

CM भूपेश बघेल 21 मई को करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत, VC के जरिए राहुल गांधी भी होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 18, 2020/9:00 am IST

रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत 21 मई से राज्य में होगी। इस योजना की शुरूआत सीएम भूपेश बघेल वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। उद्घाटन समारोह में राहुल गांधी भी साथ जुड़ेंगे, साथ ही सभी सांसद-विधायक भी उद्घाटन समारोह में जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: अजीत जोगी के लिए पुत्र ने लिखा भावनात्मक ट्वीट, अबोध बच्चे की तरह कर रहे ज़िद

बता दें कि 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है, इसीलिए इस दिन को इस योजना के लिए चुना गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: पंच तत्व में विलीन हुए गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा…

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जिस न्याय योजना को लागू करने का वादा किया था उसका उद्देश्य प्रत्यक्ष लाभ के हस्तांतरण के जरिये गरीबों की न्यूनतम आय सुनिश्चित करना था। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों, आदिवासियों और मजदूरों की आर्थिक मजबूती के लिए काम शुरू हो गया था।