CM Bhupesh Baghel accused the Government of India: रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें लगातार रद्द हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं पर हमला बोला है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा है इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है। लेकिन यात्रियों की पीड़ा को समझने को भारत सरकार तैयार नहीं है।
Read more: STF के जवानों ने नक्सल कैंप का किया भंडाफोड़, प्रेशर IED समेत कई सामान हुए बरामद
सीएम ने लिखा विज्ञापन में चलने वाली रेल को हरी झंडी दिखाने वाले महानुभाव कहाँ हैं? एक प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा के 9 माननीय सांसद कहाँ हैं? सीएम ने लिखा कम से कम प्रधानमंत्री और रेलमंत्री जी को पत्र लिखें या माफी ही मांग लें जनता से।
इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है। लेकिन यात्रियों की पीड़ा को समझने को भारत सरकार तैयार नहीं है।
विज्ञापन में चलने वाली रेल को हरी झंडी दिखाने वाले महानुभाव कहाँ हैं?
एक प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा के 9 माननीय सांसद कहाँ हैं?
कम से कम प्रधानमंत्री और रेलमंत्री जी को… pic.twitter.com/BPYMPlRQVj
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2023
CM Bhupesh Baghel accused the Government of India: आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ में तापमान मे हुई वृद्धि और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए लोगों को गर्मी और लू से बचने की अपील की है। उन्होंने गर्मी और लू से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश के परिपालन में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को ग्रीष्म ऋतु तथा लू से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के संबंध में पत्र जारी किया गया है।
Kab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
17 hours ago