recruitment of vacant posts | CM Bhupesh Baghel issued instructions for re

CM भूपेश ने यहां सभी रिक्त पदों की भर्ती के लिए जारी किए निर्देश, इधर केंद्र प्रशासक, केस वर्कर पद हेतु आवेदन आमंत्रित

CM भूपेश बघेल ने सभी विभागों में रिक्त पदों भर्ती के लिए जारी किए निर्देश, इधर केंद्र प्रशासक, केस वर्कर पद हेतु आवेदन आमंत्रित CM Bhupesh Baghel issued instructions for recruitment of vacant posts in all departments Here, applications are invited for the post of Center Administrator, Case Worker.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: August 5, 2021 9:01 pm IST

मनेन्द्रगढ़। CM भूपेश बघेल ने भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्देश दिए हैं। सभी विभागों में रिक्त पदों भर्ती के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

पढ़ें- भारत की विजयी शुरुआत, 41 साल बाद भारत ने हॉकी में जीता मेडल, 4 दशक का सूखा खत्म

सरगुजा कमिश्नर को जल्द प्रक्रिया पूरी किए जाने के लिए निर्देशित किया है। इस निर्देश के बाद कमिश्नर ने सभी जिलों से रिक्त पदों की वर्गवार जानकारी मंगाई है। जिले में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पद पर भर्ती जाएगी।

पढ़ें- भारत की विजयी शुरुआत, 41 साल बाद भारत ने हॉकी में जीता मेडल, 4 दशक का सूखा खत्म

वहीं कोरिया में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित ‘‘सखी‘‘ वन स्टॉप सेंटर बैकुण्ठपुर में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु केन्द्र प्रशासक पद संख्या-1 (महिला आरक्षित) तथा केस वर्कर पद संख्या-02 (महिला आरक्षित) की भर्ती की जानी है, जिसमें आवेदन प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 25 अगस्त 2021 कार्यालयीन समय 05.30 बजे तक है। आवेदन पंजीकृत डॉक अथवा कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोरिया में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। केन्द्र प्रशासक तथा केस वर्कर हेतु योग्यता व अनुभव के संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय एवं जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोरिया के सूचना पटल एवं वेबसाइट www.cgstate.gov.in, w.korea.cg.gov.in पर देखी जा सकती है।

 
Flowers