रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हर साल होने वाले चक्रधर समारोह का आयोजन इस साल 2 सितंबर से 11 सितंबर तक किया जा रहा है। चक्रधर समारोह में शामिल होने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ पहुंचे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने भगवान श्री गणेश की पूजा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद रहे।
बता दें कि इस साल चक्रधर महोत्सव में बॉलीवुड के सिंगर जावेद अली और उनकी टीम के अलावा देश और राज्य के कई नामी कलाकार यहां संगीत, नृत्य और गायन से जुड़ी प्रस्तुतियां देंगे।
चक्रधर समारोह में ये होंगे कार्यक्रम
2 सितम्बर को वेदमणि सिंह ठाकुर की गणेश वंदना, मुम्बई के गजल गायक मनहर उधास की भी प्रस्तुति
3 सितम्बर को रायगढ़ के स्नेहा परिमिता स्वाईन द्वारा कथक, मुंगेली के रेखा देवार द्वारा छत्तीसगढ़ लोक गायकी भरथरी गायन एवं मुंबई के हमसर हयात का सूफी गायन
5 सितम्बर को सरगुजा के पंडितराम द्वारा शैला एवं बायर नृत्य, रितु वर्मा की पण्डवानी गीत
6 सितम्बर को दिनेश जांगड़े द्वारा पंथी नृत्य, जावेद अली भी परफॉर्म करेंगे।
7 सितम्बर को बासंती वैष्णव एवं भूपेन्द्र बरेठ द्वारा कथक
8 सितम्बर को रायगढ़ के धारित्री सिंह चौहान द्वारा कथक, रायपुर के रजी मोहम्मद पियानो का जादू बिखेरेंगे।
9 सितम्बर को बिलासपुर के तनुश्री चौहान द्वारा कथक, वाराणसी के राहुल रोहित मिश्रा द्वारा शास्त्रीय गायन
10 सितम्बर को दुर्ग के रिखी क्षत्रीय द्वारा लोकवाद्यों की जुगलबंदी
11 सितम्बर को छिंदवाड़ा की ईशा पाण्डेय द्वारा कथक व अन्य प्रस्तुतियां होंगी।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F2358052847650747%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>