रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वे बैठक में शामिल होने शुक्रवार को ही रवाना हो गए। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम बघेल पीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। CWC की बैठक में इस्तीफे की पेशकश रख सकते हैं। लेकिन इस पर फैसला वर्किंग कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों की सहमति से होगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sPjhqUY8dME” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
बता दें लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक के दौरान हार पर मंथन होगा। इसके साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए अहम फैसले लेने के साथ कई मामलों पर विचार किया जाएगा। सीएम बघेल भी बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
पढ़ें- रिटायर्ड विंग कमांडर पर जानलेवा हमला, चाकू से किए गए कई वार.. देखें
गौरतलब है आम चुनाव में जहां देशभर में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस 86 सीटों तक सिमट कर रह गई। वहीं अन्य के खातों में 104 सीटें ही आई है। इसी हार पर आज कांग्रेस के दिग्गज मंथन करेंगे।
नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली रवाना- देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZoF52vRcUYs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>