जांजगीर। सीएम भूपेश बघेल आज पामगढ़ में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा गुरू घासीदास का संदेश सरल है, बाबा ने कहा है.. मनखे-मनखे एक समान, एक-दूसरे में कोई भेद नहीं है, सभी के खून का रंग एक है, भेद से ही समाज में कुरीति है। हम सब मानव जाति के हैं, यही संदेश है। सभी एक ईश्वर की संतान हैं, इनमें कोई भेद नहीं है। एक-दूसरे का सम्मान होना चाहिए, बाबा ने अहिंसा की बात कही है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले 61 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कोरोना…
CM भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में बाबा का संग्रहालय और शोधपीठ बनेगी, सरकार काम कर रही है। अ.जा. वर्ग के छात्रों के लिए राजधानी में आवास बनेगा, देवादास बंजारे के नाम से पंथी नृत्य में पुरस्कार दिया जाएगा। मिनीमाता के नाम से नगरीय निकाय में पीपी मॉडल के तहत डायग्नोस्टिक सेंटर खोला जाएगा, प्रदेश भर में डायग्नोस्टिक सेंटर खुलेगें।
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, आज नहीं तो कल होगी सर्वदलीय बैठक,…
आगे CM भूपेश बघेल ने कहा कि 2 साल पहले सरकार बनी तो मंत्रालय गए, 19 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ की ऋण माफी की। 25 सौ रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया। किसान, मजदूर खुश, गांव खुशहाल तो सरकार खुश। कांग्रेस सरकार ने 80 लाख मीट्रिक धान खरीदी की। सीएम ने कहा कि धान खरीदने पर केंद्र सरकार ने अडंगा लगाया था, फिर भी कांग्रेस सरकार ने किसान हित में 25 सौ में प्रति क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि ‘राजीव न्याय योजना’ की शुरुआत किसानों के हित में हुई। बोनस 3 क़िस्त में दिया गया, 1 क़िस्त भी जल्द मिलेगा। सीएम ने इस दौरान अगले साल भी बोनस देने का ऐलान किया।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के निवास पर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, …