रायपुर। राजधानीवासियों को सीएम बघेल ने ऑक्सीजोन की सौगात दी है। 11 करोड़ की लागत से 19 एकड़ में बने ऑक्सीजोन का सीएम बघेल ने उद्घाटन किया। पहले चरण में 12 एकड़ में काम पूरा किया गया है। ऑक्सीजोन में 75 प्रजातियों के 4 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे मौजूद हैं। आम, जामुन सीताफल और आंवला के फलदार पेड़ों के साथ 503 पुराने वृक्षों को संरक्षित किया गया है। 3 किलोमीटर से ज्यादा की लंबाई में पाथ-वे भी बनाया गया है।
पढ़ें- भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता, तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत क…
ऑक्सीजोन में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए है। यहां मौजूद प्राकृतिक झरना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छोटा गुलाब गार्डन भी लोगों को खूब भा रहा है। सीएम ने पौधारोपण कर ऑक्सीजोन का निरीक्षण भी किया।
पढ़ें- नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की निर्ममता से हत्या, मेडिकल लीव पर घर…
ऑक्सीजोन का उद्घाटन के बाद सीएम बघेल ने मंत्रियों के बीच अंतर्कलह की खबरों को अफवाह बताया। उनके मुताबिक सभी मंत्री एकजुटता से काम कर रहे हैं।
पढ़ें- नाबालिग लड़की की जिंदा जलाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार मे…
सीएम बघेल ने कहा है कि जिनको ऐसी गलतफहमी है वह अपनी गलतफहमी दूर कर लें। सीएम बघेल ने आगे कहा है कि ऑक्सीजोन में बेहतर वातावरण में लोग घूम सकेंगे। बेहतर ढंग से मेंटेनेंस किया जाए इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। शहर के बीचो बीच हरियाली का लोग आनंद ले सकेंगे।