सीएम बघेल ने गुरू घासीदास जयंती की दी बधाई, बोले- बाबा ने दुनिया को सामाजिक सद्भाव का रास्ता दिखाया | CM Baghel congratulated Guru Ghasidas Jayanti

सीएम बघेल ने गुरू घासीदास जयंती की दी बधाई, बोले- बाबा ने दुनिया को सामाजिक सद्भाव का रास्ता दिखाया

सीएम बघेल ने गुरू घासीदास जयंती की दी बधाई, बोले- बाबा ने दुनिया को सामाजिक सद्भाव का रास्ता दिखाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: December 17, 2020 10:33 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

पढ़ें- 15 सालों के विकास कार्यों को 2 साल में कर दिया ठप, रमन का कांग्रेस सरकार पर तंज

उन्होंने इस अवसर पर बाबा गुरू घासीदास से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की है। बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के अनमोल रत्न बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है।

पढ़ें- कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए संसद सत्र नहीं बुलाना …

बाबा गुरू घासीदास जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है।

पढ़ें- सीएम बघेल की पहल पर विश्व बैंक से 1 हजार 36 करो…

उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। बघेल ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के उपदेश आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।