सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के नए अध्यक्ष हेमन्त वर्मा को दिलाई शपथ, आयोग के 5वें अध्यक्ष बनें | CM Baghel administered oath to the new chairman of Chhattisgarh Electricity Regulatory Commission Hemant Verma

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के नए अध्यक्ष हेमन्त वर्मा को दिलाई शपथ, आयोग के 5वें अध्यक्ष बनें

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के नए अध्यक्ष हेमन्त वर्मा को दिलाई शपथ, आयोग के 5वें अध्यक्ष बनें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: July 3, 2021 7:59 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमन्त वर्मा को पद और गोपनीयता तथा संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। हेमन्त वर्मा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पांचवे अध्यक्ष बनें। 

पढ़ें- फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग होते हैं जुलाई में जन्मे लोग,…

विशेष सचिव ऊर्जा और छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनियों के अध्यक्ष अंकित आनंद, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होलिं्डग कंपनी लिमिटेड की एम.डी.मती उज्जवला बघेल, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एम.डी. हर्ष गौतम, छत्तीसगढ़ राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एम.डी. एस.डी. तेलंग, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के एम.डी. एन.के. बिजौरा, छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के सदस्य विनोद देशमुख, पी.के. देशमुख, प्रमोद गुप्ता, सचिव एम.एस. रत्नम, डायरेक्टर छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग एस.पी. शुक्ला, नोडल अधिकारी मनोज वर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे। 

पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव का तलाक, 15 साल …

गौरतलब है कि मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी वर्मा की सम्पूर्ण शिक्षा भिलाई एवं रायपुर हुई है। वर्मा ने एन.आई.टी रायपुर से 1985 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और दिल्ली आई.आई.टी. से एनर्जी स्ट्डीस में स्नातकोत्तर डिग्री एवं फाइनेंस में एम.बी.ए. किया है। विगत 30 वर्षों से वे पॉवर सेक्टर में कार्यरत हैं। उन्हें शासकीय क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी कार्य करने का व्यापक अनुभव है। उनके आगामी पाँच वर्ष के अध्यक्ष का कार्यकाल छत्तीसगढ़ में पॉवर सेक्टर के विकास की दिशा के निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे।

पढ़ें- सावधान! कोरोना वैक्सीन की चेकिंग के नाम पर हेलमेट ग…

छत्तीसगढ़ में कोयले आधारित विद्युत उत्पादन की क्षमता का अधिक से अधिक राज्य के हित में उपयोग के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को 24 घण्टे गुणवत्तापूर्ण  बिजली किफायती दरों पर उपलब्ध कराने में उनके अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा।

पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ और स्पीकर से मिले IIMC के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, संस्थान के कई कार्यों की दी जानकारी

इसके अतिरिक्त राज्य की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत तेजी से हो विकसित हो रहे उद्योगों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में बनाये रखने के लिए उनका अनुभव राज्य के हित में महत्वपूर्ण होगा।

 
Flowers