कोरोना जांच पर सवाल, दूसरी जगह टेस्ट में निगेटिव पाए गए सिविल सर्जन | Question on corona investigation, civil surgeon found negative in test

कोरोना जांच पर सवाल, दूसरी जगह टेस्ट में निगेटिव पाए गए सिविल सर्जन

कोरोना जांच पर सवाल, दूसरी जगह टेस्ट में निगेटिव पाए गए सिविल सर्जन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: June 23, 2020 3:31 am IST

रायपुर। कोरोना जांच रिपोर्ट में एम्स रायपुर प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एम्स ने रविवार को जिस सिविल सर्जन को कोरोना पॉजिटिव बताया था, वो आज दूसरे संस्थान की RTPCR जांच में नेगेटिव पाया गया है।

पढ़ें- इंदौर में 54 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 2 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4,427

दरअसल एम्स प्रबंधन ने रविवार शाम बलौदाबाजार में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. अभय सिंह परिहार को कोरोना पॉजिटिव बताया था। इस खबर से आरंग क्षेत्र में हडकंप मच गया था क्योंकि डॉ. परिहार का आरंग के बस स्टैंड में निजी अस्पताल है, जहां वह हर रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सेवा देते हैं।

पढ़ें- 24 घंटों से झमाझम बारिश का दौर जारी, प्रशासन के दावों के खुली पोल

इस रविवार भी वो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठे थे और इस दौरान मरीजों को देखने के साथ-साथ उन्होंने एक ऑपरेशन भी किया था। लेकिन शाम को एम्स ने उन्हें पॉजिटिव बताया जिसके बाद हरकत में आये आरंग प्रशासन ने रविवार रात में ही उनके निजी अस्पताल को सील कर दिया गया था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज घोषित करेगा दसवी- बारहवीं के परिण.

सील करने से पहले अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करते हुए अस्पताल के पूरे स्टाफ का स्वाब सैंपल लिया गया और सभी को होम आइसोलेट किया गया था। जब पंडित जवाहर लाल नेहरु मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से अपना दोबारा RTPCR टेस्ट करवाया, जिसमें उन्हें नेगेटिव बताया गया है।