Indore City Bus News : 72 दिन बाद आज से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें.. इन मार्गों पर 50 बसों का संचालन | Indore City Bus News : City buses will run on the roads from today after 72 days.. 50 buses will operate on these route

Indore City Bus News : 72 दिन बाद आज से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें.. इन मार्गों पर 50 बसों का संचालन

Indore City Bus News : 72 दिन बाद आज से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें.. इन मार्गों पर 50 बसों का संचालन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: June 17, 2021 6:11 am IST

Indore City Bus News

इंदौर ( Indore )। मध्यप्रदेश में संक्रमण दर कम होने के साथ ही अब अनलॉक की प्रक्रिया तेज़ हो चुकी है। राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर से बंद हुई सिटी बसें 72 दिन बाद आज से फिर से सड़कों पर चलती दिखाई दे रही हैं।

पढ़ें- मंदिर से लौट रहे दंपति से लूट, फिर महिला से रेप के …

हालांकि अभी सीमित संख्या के साथ ही चुनिंदा रूट पर इसे शुरू किया गया है,जिसके बाद जल्द ही आई बस भी शुरू की जाएगी।

Indore City Bus News

पढ़ें- शव को दुलारते हुए कह रही थी मां- उठ जा मेरे बच्चे, … 

शुक्रवार को कुल नौ मार्गों पर करीब 50 बसों की शुरुआत की गई है। इससे आम लोगों को एक बड़ी राहत मिली है और अब कम दाम में यात्री दूरी तय कर पाएगा। हालांकि पहली दिन कम संख्या में यात्री सफर करते नज़र आए।

पढ़ें- Bharat Biotech and WHO Vaccine approval : भारत बायो.

बसों में कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है। बस और स्टाप पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा,मास्क उतारने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी,साथ ही बसों का बार-बार सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा।

 
Flowers