संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी | Chief Minister Yogi joins union programme

संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी

संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: September 16, 2020 3:53 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 16 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘गुरु दक्षिणा’ कार्यक्रम में शिरकत की।

संघ के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शाम को गोरखपुर विश्वविद्यालय में संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘गुरु दक्षिणा समारोह’ के पहले दिन शिरकत की। उसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर रवाना हो गये।

मुख्यमंत्री इस समारोह में मुख्य अतिथि थे। संघ हर साल यह कार्यक्रम आयोजित करता है। इसमें संघ के झंडे को गुरु का स्थान दिया जाता है और उसकी पूजा करने के साथ—साथ उसे प्रणाम भी किया जाता है।

इस बीच, सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक योगी भाजपा जिला इकाई द्वारा आयोजित ‘सेवा शपथ’ पहल के तहत बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे दिव्यांगों को ‘ट्राईसाइकिल’ तथा अन्य उपकरण वितरित करेंगे।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)