रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहीद एसआई श्याम किशोर शर्मा के पिता बृज मोहन शर्मा से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री बघेल ने कहा कि आपके बेटे ने अदम्य साहस का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकृत की 5 लाख की सहायता, प्रवासी मजदूर दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार आपके परिवार के साथ है। सरकार के द्वारा आपके परिवार का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में कुल 43 मरीज…
उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले के ग्राम खाला निवासी उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा राजनांदगांव के ग्राम परधोनी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए । इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने चार ईनामी नक्सलियों को भी मार गिराया है।
ये भी पढ़ें: नक्सली हमले में शहीद एसआई के पिता ने कहा- बेटे को खोने का गम तो है …
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शहीद एएसआई श्री श्याम किशोर शर्मा के पिता श्री बृज मोहन शर्मा से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री बघेल ने कहा कि आपके बेटे ने अदम्य साहस का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 9, 2020
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
3 hours ago