सोशल मीडिया में छाया ‘सीजी स्वाभिमान के दो साल‘, #CGSwabhimaanKe2Saal हैशटैग लगातार कर रहा ट्रेंड | Chhaya ‘Two years of CG Swabhiman’ in social media

सोशल मीडिया में छाया ‘सीजी स्वाभिमान के दो साल‘, #CGSwabhimaanKe2Saal हैशटैग लगातार कर रहा ट्रेंड

सोशल मीडिया में छाया ‘सीजी स्वाभिमान के दो साल‘, #CGSwabhimaanKe2Saal हैशटैग लगातार कर रहा ट्रेंड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: December 17, 2020 10:46 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर #CGSwabhimaanKe2Saal लगातार ट्रेन्ड करता रहा।

पढ़ें- 15 सालों के विकास कार्यों को 2 साल में कर दिया ठप, रमन का कांग्रेस सरकार पर तंज

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासन की उपलब्धियों का हैशटैग #CGSwabhimaanKe2Saal लगाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

पढ़ें- भूपेश राज में खुशहाल हुए अन्नदाता, राजीव गांधी …

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा पिछले दो वर्षाें में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ किसानों, मजदूरों, आदिवासियों और वनवासियों सहित सभी वर्गाें के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका धरातल पर गहरा असर दिख रहा है।

पढ़ें- गृहमंत्री की दो टूक, प्रदेश में नक्सली-माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा, इधर दौरे का विरोध कर रहे …

प्रदेशवासियों ने बड़ी संख्या में नई सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सोशल मीडिया पर हैशटैग#CGSwabhimaanKe2Saal लगाकर इन योजनाओं के प्रति विश्वास जताया है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers