छत्तीसगढ़ पहुंचा मॉनसून, इन इलाकों में हो रही है तेज बारिश | Chhattisgarh monsoon, rains in these areas

छत्तीसगढ़ पहुंचा मॉनसून, इन इलाकों में हो रही है तेज बारिश

छत्तीसगढ़ पहुंचा मॉनसून, इन इलाकों में हो रही है तेज बारिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 21, 2019 9:29 am IST

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ मॉनसून पहुंच गया है। प्रदेश के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। वहीं तेज बारिश से लोगों को गर्मी से निजाद मिली है प्रदेश के रामगुंडम, जगदलपुर, में मॉनसून पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने यहां तेज बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात, इसलिए माना जा रहा अहम

वहीं मॉनसून को रायपुर पहुंचने में 5 दिन का और समय लग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 5 दिन के भीतर राजधानी में मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई गई है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश होगी।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के भाषण के दौरान कठिन हिंदी शब्दों का अनुवाद कर रहे थे राहुल गांधी, मुद्दा 

बस्तर में मानसून की पहली बारिश की बौछार के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार मानसून की रफ्तार को देखकर लग रहा है कि एक सप्ताह के भीतर पूरे राजधानी समेत छत्तीसगढ़ कई इलाकों को मॉनसून कवर कर लेगा।

 
Flowers