रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना महामारी (कोविड-19) से लड़ने के मुख्य उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना एवं मास्क लगाना है, ताकि इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके। इस संबंध में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार ने समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
पढ़ें- सीएम बघेल आज रात 8 बजे लॉकडाउन के संबंध में जनता के नाम महत्वपूर्ण संदेश देंगे
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी कपड़े के ट्रिपल लेयर मास्क तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा ‘खादी इंडिया’ मार्क के प्राकृतिक फ्लेवर के हर्बल साबुन और कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर तैयार किया है। यह साबुन गुलाब, नीम, लेमन, चारकोल, मुल्तानी, शहद, एलोवेरा, मिक्स फ्रूट, तुलसी आदि विभिन्न खुशबुओं में उपलब्ध है।
पढ़ें- पोल्ट्री फार्म संचालकों की बड़ी लापरवाही, गांव के पास फेंक दिए हजार…
खादी के मास्क, हर्बल साबुन एवं डिटर्जेंट पाउडर खरीदने के लिए व्यक्ति या संस्थाएं रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर के छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार में संपर्क कर सकते हैं। यह भण्डार रायपुर के शास्त्री मार्केट में विजेता कॉम्प्लेक्स के शॉप नम्बर 4, 5 मोबाइल नम्बर 94060-47503, 78989-85226, कंकाली पारा में केयूरभूषण स्मृति परिसर, मोबाइल नम्बर 94063-58095 में स्थित है।
पढ़ें- आपदा प्रबंधन मंत्री कटघोरा में कोरोना नियंत्रण- रोकथाम की लगातार कर…
बिलासपुर में सत्यम कॉम्प्लेक्स, मोबाइल नम्बर 79875-31556, 78989-85238 तथा जगदलपुर में अग्रसेन चौक, चित्रकुट रोड, मोबाइल नम्बर 78989-85237 में खादी भण्डारों में संपर्क किया जा सकता है।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
7 hours agoPM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
8 hours ago