'छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन', रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज | 'Chhattisgarh is only drunken online .. long line from rest of testing to vaccination', tweeted by Raman Singh, taunting Rahul Gandhi

‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन’, रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज

'छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन', रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 8:52 am IST

रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर फिर एक बार राज्य सरकार पर हमला बोला है, पूर्व सीएम ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘राहुल जी छग भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था दिखती।

ये भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट 2021: 10वीं का रिजल्ट अपलोड करने का लिंक एक्टिव, स्कूल अपलोड कर सकेंगे ​छ़ात्रों का रिजल्ट..पढ़ें पूरी खबर

रमन सिंह ने आगे कहा कि यहां टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन और दवाई के लिए लाइन, वैक्सिनेशन के लिए लाइन
बस दारू ऑनलाइन है, कांग्रेस की यही पहचान है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>.<a href=”https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@RahulGandhi</a> जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती।<br><br>-टेस्टिंग के लिए लाइन<br>-अस्पताल के लिए लाइन<br>-ऑक्सीजन के लिए लाइन<br>-इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन<br>-वैक्सीन के लिए लाइन<br><br>बस दारू &quot;ऑनलाइन&quot; <br>यही है कांग्रेस की पहचान <a href=”https://t.co/suAomPSiIZ”>pic.twitter.com/suAomPSiIZ</a></p>&mdash; Dr Raman Singh (@drramansingh) <a href=”https://twitter.com/drramansingh/status/1392028837622415366?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: शराब की होम डिलीवरी… पोर्टल में आई तकनीकी समस्या हुई दूर, सुबह 9 …

बता दें कि बीते 10 मई सोमवार से राज्य सरकार ने ऑनलाइन शराब ब्रिकी के लिए पोर्टल शुरू किया है, जहां एक ही दिन में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक की शराब बुक की गई थी। लोगों की भारी डिमांड के कारण पोर्टल भी क्रैश हो गया था। हालाकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया। सरकार के शराब होम डिलीवरी को लेकर लिए गए फैसले के बाद से ही राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है।