छत्तीसगढ़ सरकार ने 59 ASI को प्रमोशन दे बनाया SI | Chhattisgarh government promoted 59 ASI

छत्तीसगढ़ सरकार ने 59 ASI को प्रमोशन दे बनाया SI

छत्तीसगढ़ सरकार ने 59 ASI को प्रमोशन दे बनाया SI

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: December 15, 2017 3:54 pm IST

 

रायपुर। राज्य सरकान ने पुलिस महकमे के 59 एएसआई को नए साल का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए राज्य पुलिस सेवा में तैनात 59 एएसआई को पदोन्नती देते हुए एसई बनाने पर मुहर लगा दी।

बड़ी चूक: कांग्रेस सांसद कमलनाथ पर सुरक्षाकर्मी ने तानी बंदूक

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में सबसे ज्यादा पदोन्नती पाने वाले जिले बस्तर सरगुजा बने, इसी के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के भी प्रतिक्षित एएसआई को पदोन्नती दी गई है। 

 

वेब डेस्क, IBC24