भिलाई: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जारी परिणाम के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मिहिर बानी ने राज्य में पहला स्थान बनाया है। मिहिर को 150 में से 130 अंक मिले हैं। टॉप टेन की सूची में महिर पहले स्थान पर हैं। 128/181 अंकों के साथ रायपुर के ही सिद्धेश पाण्डेय दूसरे स्थान पर रहे। वहीं इस बार बजी भिलाई के समीर कुमार झा एयर उत्सव कुमार ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है। इसके साथ ही व्यापम ने प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। पीपीटी में बिलासपुर के अनिमेश पॉल ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर भिलाई के अनिरुद्ध सन्याल हैं।
वहीं, दुर्ग भिलाई की बात करें तो एजुकेशन हब भिलाई में समीर कुमार झा पांचवा स्थान बनाया। वही इस टेस्ट में भिलाई के उत्सव कुमार नौवें और कोरबा के पुर्णदीप चक्रबर्ती ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकते हैं। दोनों ने मीडिया से बातचित में अपने सफलता के अनुभव को साझा किया। समीर यूपीएससी क्रेक करना चाहता है, समीर वर्तमान में एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके बाद वे सिविल सेवा के क्षेत्र में अपना जीवन बनाना चाहते हैं। समीर कलेक्टर बनकर या एसपी बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। इनके पिता बैंक में मैनेजर हैं और मां गृहिणी हैं। वही उत्सव के पापा बीएसपी डीजीएम हैं। मां बीआईटी में प्रोफेसर हैं। उत्सव सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश मे गरीबों की सेवा करना चाहते हैं। वे इस सफलता का श्रेय स्वयं को देना चाहते हैं।