CGPSC Final selection list | of Assistant Professor released View List

CGPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर की अंतिम चयन सूची जारी, देखें लिस्ट

CGPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर की अंतिम चयन सूची जारी, देखें लिस्ट CGPSC Final selection list

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: August 26, 2021 8:01 pm IST

रायपुर, 26 अगस्त। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा चिकित्सा विभाग की सहायक प्राध्यापक की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा भौतिक, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी, फारेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और एनाटॉमी के सहायक प्राध्यापकों के कुल 45 पद विज्ञापित किए गए थे।

यह भी पढ़ेंइन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन

आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पद के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार आयोजन किया गया था। साक्षात्कार के बाद प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई है। जारी परिणाम के अनुसार सहायक प्राध्यापक रेडियोडायग्नोसिस के 4 अभ्यर्थी शुभकीर्ति अग्रवाल, श्रेयस जायसवाल, मनीष कुमार मेशराम तथा मुकेश पटेल, रेडियोथेरेपी के 2 अभ्यर्थी राजेंद्र प्रसाद पटेल तथा हेमु टंडन, फारेंसिक मेडिसिन के 2 अभ्यर्थी भोज कुमार साहू तथा किशोर सिंह ठाकुर, पैथोलॉजी के 4 अभ्यर्थी अनुभव चंद्राकर, वनिता भास्कर, शंकर मार्शल टोप्पो तथा काजल चंद्राकर का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ेंअफगानिस्तान से भारत आ रहे सिख, हिंदू परिवारों को बसाने के लिए अमित शाह को पत्र

इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी के 2 अभ्यर्थी नीजा मोंगा तथा सुचिता नेताम, फार्माकोलॉजी के 01 अभ्यर्थी टीकाम सिंह धु्रव, फिजियोलॉजी के 01 अभ्यर्थी मनीष कुमार मार्तण्डेय, बायो केमेस्ट्री के 02 अभ्यर्थी तृप्ति बरादिया, विभा टण्डन तथा एनाटॉमी के 03 अभ्यर्थी कुशाल चक्रवर्ती, अविनाश थवाईत तथा मंजुलता गनवारे चयनित हुए हैं। सहायक प्राध्यापक चिकित्सा भौतिक के लिए 2 पदों के लिए साक्षात्कार हेतु किसी भी अभ्यर्थी का चिन्हांकन नहीं किया जा सका था।

 
Flowers