CG Today News and LIVE Update 28 January 2025: Today is...

CG Today News and LIVE Update 28 January 2025: नामांकन की अंतिम तारीख आज, सीएम साय लेंगे समीक्षा बैठक, इधर कांग्रेस ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे समीक्षा...CG Today News and LIVE Update 28 January 2025...

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2025 / 08:22 AM IST
,
Published Date: January 28, 2025 8:04 am IST

CG Today News and LIVE Update 28 January 2025: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक जारी रही। आज, 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन है। इसके बाद, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर खासी हलचल देखने को मिल रही है और इन दोनों दलों ने कई नामों की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही करेंगे। आज चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे।इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं।

Read More : CG Congress Parshad Candidate List 2025: देर रात तक बैठक के बाद भी राजधानी के इन वार्डों के लिए प्रत्याशी तय नहीं कर पाई कांग्रेस, इस वजह से फंसा पेंच

सीएम विष्णुदेव साय करेंगे विभागीय समीक्षा

CG Today News and LIVE Update 28 January 2025 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शासकीय कामकाज में कसावट और तेजी लाने के लिए आज विभागों के कामकाज और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है। सीएम साय आज मुख्यमंत्री निवास से सुबह 11:00 बजे कार से मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्रालय पहुंचने के बाद, 11:30 बजे से 1:00 बजे तक ग्रामोद्योग तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की विभागीय बैठक आयोजित होगी। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक कार्यालयीन कार्यों के लिए समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक सहकारिता विभाग की विभागीय बैठक होगी। तत्पश्चात, 4:30 बजे से 5:00 बजे तक का समय भी आरक्षित रहेगा। शाम 5:00 बजे मंत्रालय से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे और 5:20 बजे सिविल लाइंस, रायपुर में पहुंचकर कार्यक्रम समाप्त होगा।

कांग्रेस ने 70 वार्डों के लिए जारी की प्रत्याशियों की सूची

CG Today News and LIVE Update 28 January 2025 : रायपुर नगर निगम के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूरे 70 वार्डों में अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से सभी पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की थी। जिसको लेकर लगातार मंथन जारी था। तो वहीं लिस्ट जारी नहीं होने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी। लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के लिए प्रत्याशियों की फाइन लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform: