बस ऑपरेटर संघ ने दी 27 जून से हड़ताल की चेतावनी, ये है मांगें | CG Bus Operator Association :

बस ऑपरेटर संघ ने दी 27 जून से हड़ताल की चेतावनी, ये है मांगें

बस ऑपरेटर संघ ने दी 27 जून से हड़ताल की चेतावनी, ये है मांगें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: June 22, 2018 12:51 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस ऑपरेटर्स ने यात्री किराया बढ़ाने, बस की आयु सीमा 15 साल करने सहित करने सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 जून से हड़ताल की चेतावनी दी है। इस हड़ताल से 8 हजार बसों के चक्के थम जाएंगे।

बता दें कि ये बस ऑपरेटर संघ ने पहले 16 जून से हड़ताल की घोषणा की थी लेकिन फिर ईद त्यौहार को देखते हुए ये हड़ताल टाल दी थी। संघ की मांगों में यात्री वाहनों का 40 प्रतिशत किरा में बढ़ोत्तरी और टोल शुल्क अतिरिक्त, यात्री वाहनों की आयु 12 सालों से बढ़ा कर 15 वर्ष तक की जाए शामिल है।

यह भी पढ़ें : स्तनपान कराने वाली महिला की तस्वीर पर हाईकोर्ट का बयान-खूबसूरती और अश्लीलता नजरों में होती है

इसके साथ ही उनकी मांगों में साल 2013 के पूर्व पंजीयन वाहन व्हील बेस टैक्स ना लिया जाए और परमिट के समय में कम से कम 10 मिनट का अंतर हो, शामिल हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24