नागपुर, छह सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में 21 वर्षीय एक युवक के खिलाफ अपनी पूर्व महिलामित्र को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला की गत तीन सितम्बर को एक अस्पताल में मौत हो गई। एक दिन पहले उसने अपने आवास पर कथित तौर पर जहर पी लिया था।
उन्होंने कहा कि आरोपी सूरज गुप्ता इसलिए नाराज था क्योंकि महिला ने उससे संबंध तोड़ लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने महिला के परिवार के सदस्यों को पूर्व में कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी।
इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)