पंच चुनाव हारने के बाद गाली गलौच करके सामान वापस लेने वाले दबंग प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज | Case registered against the overbearing candidate who abused the puncher after losing the panch election

पंच चुनाव हारने के बाद गाली गलौच करके सामान वापस लेने वाले दबंग प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज

पंच चुनाव हारने के बाद गाली गलौच करके सामान वापस लेने वाले दबंग प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: January 29, 2020 3:24 pm IST

राजिम। पंच चुनाव हारने के बाद मतदाताओं से दबंगई करने वाले पंच प्रत्याशी और उसके चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है जो कि आरंग थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है ।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद और खेल विकास प्राधिकरण की गर्वनिंग बॉडी की बैठक 30 जनवरी…

बता दें कि आज पंच का चुनाव हारने पर प्रत्याशी ने लोगों से गाली गलौज की थी और अपना दिया हुआ सामान भी वापस ले लिया है। यह पूरा मामला आरंग के भानसोज गांव का है। जहां चुनाव से पहले पंच प्रत्याशी ने चुनाव जिताने के लिए गांव वालों को कई सामान दिए थे, लेकिन वे चुनाव बुरी तरह से हार गया।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की रेत नीति से 100 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी …

 
Flowers