6 बच्चों की मौत के पीछे डॉक्टर्स की लापरवाही नहीं मानते कमिश्नर, बोले- पहले से ही गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाए गए थे सभी | Case of 6 children death case in Shahdol

6 बच्चों की मौत के पीछे डॉक्टर्स की लापरवाही नहीं मानते कमिश्नर, बोले- पहले से ही गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाए गए थे सभी

6 बच्चों की मौत के पीछे डॉक्टर्स की लापरवाही नहीं मानते कमिश्नर, बोले- पहले से ही गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाए गए थे सभी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 30, 2020 3:45 pm IST

शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में 6 बच्चों की मौत के बाद से हड़कंप मचा है। पहले दिन 24 घंटे के अंदर 4 बच्चों के बाद 1 और बच्ची की मौत का मामला सामने आया था कि सोमवार सुबह भी एक और बच्चे की मौत हो गई।

 

पढ़ें- जिला पुलिस बल- CRPF को बड़ी सफलता, जनमिलिशिया सेक्श…

लेकिन बच्चों की मौत के पीछे शहडोल कमिश्नर का डॉक्टर्स की लापरवाही नहीं मानते। कमिश्नर की मानें तो बच्चों की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के चलते नहीं हुई है। उनके मुताबिक बच्चे पहले से ही गंभीर अवस्था में अस्पताल में लाए गए थे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया…

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जो 6 बच्चों की मौत हुई है, उनमें सभी में डबल निमोनिया बीमारी पाई गई जो लगातार बच्चों में ठंड में पाई जाती है।

पढ़ें- आरपी मंडल को नई जिम्मेदारी, NRDA के अध्यक्ष चुने गए.. आदेश जारी

आपके बता दें जिला अस्पताल में 6 बच्चों की मौत के बाद सिविल सर्जन व सीएमचो को हटाया गया था। बता दें बच्चों की मौत के पीछे अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers