6 महीने पहले घोषित की गई राजधानी एसी बस सेवा स्थानीय बस ऑपरेटर्स के रुचि नहीं दिखाने की वजह से अटकी हुई है. परिवहन विभाग ने इसके लिए स्थानीय बस ऑपरेटर्स को बस चलाने का ऑफर दिया था लेकिन इसकी शर्तों की वजह से ऑपरेटर्स पीछे हट गए. प्रति सीट 180 रुपए टैक्स, नई एसी डबल डोर वाली बसें ,केवल एक स्टॉपेज और परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराया सूची की शर्तों की वजह से कोई भी बस ऑपरेटर तैयार नहीं हो रहा है. बस ऑपरेटर्स का कहना है कि इन नियम शर्तों के तहत बस चलाने से उनका खर्च तक निकालना मुश्किल होगा. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय बस ऑपरेटर्स के इस योजना में रुचि नहीं लेने पर परिवहन विभाग अब दूसरे राज्यों के ऑपरेटर्स को परमिट देने की तैयारी कर रही है. फिलहाल कवर्धा से रायपुर के लिए एक बस चल रही है. इधर स्थानीय बस ऑपरेटर्स की टैक्स कम करने की मांग पर भी विचार किया जा रहा है. इसके तहत प्रथम चरण में राजनांदगांव,बिलासपुर,कांकेर,सरायपाली और कवर्धा से ये बसें शुरु की जानी थी ।