धमतरी। विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर जाते वक्त जवानों से भरी बस कुरुद नेशनल हाइवे पर पलट गई। बस के पलटने से 8 जवान घायल हो गए। सभी घायलों को कुरुद अस्पताल में भर्ती करावाया गया है।
बताया जा रहा है कि बिहार मिल्ट्री पुलिस करीब 30 जवानों की ड्यूटी विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर में लगाई गई है। ये जवान रायपुर से बस्तर एक बस से रवाना हुए थे। नेशनल हाईवे पर अचानक कुरुद के समीप बस पलट गई। बस के पलटने से 8 जवान घायल हो गए जिन्हें कुरुद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में अमर अग्रवाल के खिलाफ बगावत, बीजेपी नेता ने पार्टी के नाम से खरीदा नामांकन फॉर्म
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा तो दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है। जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
वेब डेस्क, IBC24