शाहजहांपुर (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) जिले में एक प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने मंगलवार को बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र के उमरापुर गांव में शीलू (18) ने अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली जबकि उसी गांव में अपने ननिहाल में रह रहे उसके कथित प्रेमी अनुज (25) ने भी खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव आज सुबह मिले।
उन्होंने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि शीलू और अनुज के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता लगने पर परिजनों ने दोनों पर पाबंदी लगा दी।
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)