मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के कार्यक्रम.. | Body election programs in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के कार्यक्रम..

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के कार्यक्रम..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: August 4, 2017 6:02 am IST

आईए आपको बताते हैं मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के क्या कार्यक्रम हैं. मध्यप्रदेश के 15 जिलों की 37 निकायों और14 नगर पालिका में चुनाव होने हैं. 11 अगस्त को 37 निकायों में वोटिंग होगी और नतीजे 12 अगस्त को आएंगे. 15 जिलों की 37 निकायों की यदि बात की जाए तो  रतलान के सैलाना, बैतूल के सारणी, आठनेर, चिचोली, झाबुआ जिले के थांदला, पेटलावद, अलीराजपुर के भांवरा, जोबट, खरगोन के महेश्वर, मंडलेश्वर, भीकनगांव, बुरहानपुर के नेपानगर, छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना, सौंसर, जुन्नारदेव, दमुआ , मोहगांव और हर्रई, सिवनी जिले के लखनादौन मंडला जिले के शहपुरा, बालाघाट जिले के बेहरा, शहडोल जिले के जयसिंह नगर, अनूपपुर जिले के बिजुरी,बुढार और उमरिया जिले के पाली नगर परिषद में वोटिंग होगी…वहीं 15 जिलों में खंडवा, रतलाम, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी,बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया नगरपालिका के लिए वोटिंग होगी… वहीं सतना जिले की जैतवारा नगर परिषद,मुरैना की कैलारस नगर परिषद, खरगोन की  सनावद और ग्वालियर जिले की डबरा नगरपालिका में वोटिंग होगी.