अमरावती, सात जून (भाषा) आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में अब तक इस बीमारी के कुल 1,623 मामले सामने आए हैं। हालांकि, अब तक केवल 13,105 लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन ही राज्य को वितरित किए गए हैं, वे एक विकल्प के रूप में पॉसकोनाजोल इंजेक्शन और टैबलेट से काम चला रहे हैं।
प्रधान सचिव ने कहा, ‘हमने 91,650 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। केंद्र ने केवल 13,105 की आपूर्ति की, जिनमें से केवल 1,225 मिले हैं। हम अब तक 12,250 पॉसकोनाजोल इंजेक्शन और 1,01,980 टैबलेट की व्यवस्था कर चुके हैं।’
भाषा कृष्ण दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)