भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं…जिसमें ये साफ हो गया है…कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का राज कायम रहेगा… उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद BJP में जश्न का माहौल है… BJP नेता इस जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दे रही है… इसके साथ ही सत्ता में वापसी की कांग्रेस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है… कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार की है… लेकिन एक बार फिर प्रशासन की भूमिका और EVM सवाल भी खड़े किए है।
ये भी पढ़ें:विधायक रेणु जोगी बोली- कांग्रेस जश्न मनाकर फिर से स्वर्गीय जोगी का कर रही अपमान
ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते BJP कार्यकर्ता.. एक दूसरे का मिठाई खिला कर जीत की बधाई… और जमकर हुई आतिशबाजी…MP में बीजेपी की हैप्पी दीवाली हो गई है… भोपाल के बीजेपी दफ्तर से लेकर ग्वालियर-चंबल, मालवा और बुंदेलखंड में BJP जश्न में डूबी नजर आई… उपचुनाव के नतीजों से साफ हो गया… कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार कायम रहेगी… CM शिवराज सिंह से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को दे रहे है।
ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश उपचुनाव में लहराया बीजेपी का झंडा, 6 सी…
उपचुनाव में 14 मंत्री मैदान में थे.. इनमें ज्यादातर ने बड़े अंतर से जीत हासिल की… तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग, महेन्द्र सिंह सिसोदिया और बिसाहूलाल सिंह ने 2018 के चुनाव के मुकाबले उपचुनाव में ज्यादा वोटों से जीते… इधर कांग्रेस अपने पक्ष में नतीजों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थी… लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया… कांग्रेस की सत्ता वापसी की आस टूटती गई…कांग्रेस ने अपनी हार जरूर स्वीकारी है…लेकिन प्रशासन की भूमिका और EVM पर सवाल भी उठाए है…
ये भी पढ़ें: डीएमई के आश्वासन पर टली संविदा डॉक्टरों की हड़ताल, …
मध्यप्रदेश में उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी के सत्ता पलट पर मुहर लगाई… कांग्रेस के बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ के मुद्दे को खारिज कर दिया… शिवराज के चेहरे पर फिर भरोसा जताया… साथ ही सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के फैसले को भी सही साबित किया….कुछ एक मंत्रियों को छोड़ दिए जाए… तो उपचुनाव के नतीजों में सिंधिया का दमखम नजर आया।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
17 hours ago