भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि बलात्कार को लेकर सबसे पहला कानून देश में मप्र ने हीं बनाया था, अब लव जेहाद को लेकर सरकार द्वारा कानून लाए जाने का स्वागत है, प्यार के जाल में फंसा कर धर्मांतरण करना यह गंभीर विषय है, इस कानून से चंगुल में फंसी बेटियों को फायदा मिलेगा, जिनका जबरन धर्मांतरण कर प्रताड़ित किया जाता रहा है।
ये भी पढ़ें:सीएम बघेल से मुलाकात के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल मोर्चे पर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
वहीं मध्यप्रदेश के उपचुनावों में 9 सीटों पर हार की समीक्षा को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि BJP अपने सिस्टम के तहत हारने वाली सीटों पर समीक्षा करेगी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेषाधिकार है वह अपने स्तर पर निर्णय लेंगे।
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया युवक, पुलिस ने दोनों को पकड़ा
वहीं हारे हुए विधायकों को संगठन या सरकार में एडजस्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब पार्टी में कोई किसी का समर्थक नहीं है बल्कि पार्टी का कार्यकर्ता है, प्रत्येक काम के लिए कार्यकर्ता और प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए काम सबको मिलेगा।