पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार पर हमला बोला है, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की इतनी दुर्गति कभी नहीं हुई जितनी आज है, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को जबरन छह महीने के लिए अध्यक्ष बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, अंबिकापुर में झमाझम बारिश, शहर के कई कॉलोनियों में भरा पानी
विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है जिसमे छेद हो चुका है, वहीं रेप की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शर्म की बात कि हर 4 घण्टे में एक रेप हो रहा है, यहां बीते 13 महीने में 2552 रेप हुए हैं।
ये भी पढ़ें: #IBC24AgainstDrugs: युकां प्रवक्ता सुबोध हरितवाल का बड़ा बयान, कहा-…
मरवाही उपचुनाव के मददेनजर भाजपा ने सामाजिक लोगों को पार्टी के पक्ष में रिझाने की रणनीति बनायी है, जहां कल गोंड़ समाज को रिझाने पूर्व मंत्री रामविचार नेताम गौरेला पहुंचे तो आज कंवर समाज के सम्मेलन के बहाने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विश्णुदेव साय और पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा मरवाही पहुंचे और सियासी माहौल बनाने का प्रयास किया। यहां भाजपा नेताओं ने पूटा, सोनबचरवार और उमरखोई गांवों में कंवर आदिवासी सम्मेलन सभाएं की और तीनों ही जगहों की सभाओं में प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा और केंद्र की मोदी सरकार का गुणगान कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया।