BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, जिताऊ उम्मीदवार को देंगे टिकट, केरल-बंगाल को बचाने के लिए जो करना है करेंगे | BJP state president VD Sharma's statement, will give ticket to Jitau candidate, will do what to do to save Kerala-Bengal

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, जिताऊ उम्मीदवार को देंगे टिकट, केरल-बंगाल को बचाने के लिए जो करना है करेंगे

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, जिताऊ उम्मीदवार को देंगे टिकट, केरल-बंगाल को बचाने के लिए जो करना है करेंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: March 6, 2021 12:25 pm IST

इंदौर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि केरल को बचाने के लिए जो हमें करना है करेंगे, बंगाल को बचाने के लिए हम काम कर रहे हैं और MP को बचाने के लिए जो हमे करना था वो हमने किया। पार्टी चुनाव जीतने के काम करती है, जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देंगे, इसके अलावा कोई क्राइटेरिया नहीं है।

ये भी पढ़ें: ‘नाइट कर्फ्यू’ को लेकर पूर्व मंत्री PC शर्मा के बयान पर पलटवार, कृषि मंत्री ने कहा ‘वे खुद ही काद…

वहीं पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री PC शर्मा के कादर खान वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि PC शर्मा जैसे लोगों को कादर खान ही दिखेंगे, उनके बयान के बारे में क्या कहूं। जब प्रदेश में कोरोना बढ़ रहा था तब उनकी सरकार आईफा की तैयारी कर रही थी, शिवराज सरकार ने कोरोना से बचाने के लिए बेहतर उपाय किए।

ये भी पढ़ें: राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कि…