भोपाल। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कोरोना वायरस के चलते सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय न आएं। उन्होने कहा है कि कार्यकर्ता कृपया प्रदेश कार्यालय न आएं..आप घर से बाहर निकलकर अपने ही परिवार को हानि पहुंचाएंगे। इसके साथ ही शर्मा ने सभी विधायकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने साथ अपने साथियों, समर्थकों व सुरक्षाकर्मियों को लेकर न आएं।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की मकान मालिकों से अपील, ऐसे समय में डॉक्टरों और स्वास्थ्य वर्कर से मकान खाली न क…
बता दें कि आज शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक होने जा रही है। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी विधायकों से यह अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि कार्यालय में कोरोना गाइड लाइन को फॉलो करना अनिवार्य है। दरअसल, बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा उसके बाद ही आज शाम मुख्यमंत्री की पद की शपथ ली जाएगी।
ये भी पढ़ें: कमलनाथ बोले- सत्ता में लौटेंगे मजबूती से, जानिए सोनिया गांधी से मुल…
बैठक में बीजेपी दल के नेता के चुनाव के लिए अरूण सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अरूण सिंह को नियुक्त किया है, अरूण सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वे ही बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव कराएंगे।
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर…