लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में हार पर मंथन, बनी नई रणनीति | BJP ready for Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में हार पर मंथन, बनी नई रणनीति

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में हार पर मंथन, बनी नई रणनीति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: December 20, 2018 3:25 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में बुधवार देर रात तक चुनाव प्रबन्ध समिति की बैठक हुई। बैठक में मप्र बीजेपी चुनाव प्रबन्ध समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सह संयोजक लाल सिंह आर्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह संगठन महामंत्री सुहास भगत सह संगठन महामंत्री अतुल राय पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल मौजूद रहे।

पढ़ें- कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस अफसर इधर से उधर

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि, बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, और साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रम को लेकर विचार किया गया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नही की गई।

पढ़ें- दो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बाबूलाल गौर के ब..

बीजेपी सूत्रों की माने तो दिल्ली आलाकमान ही नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करेगा। इसके अलावा बैठक में हार के कारणों की भी समीक्षा की गई। दिल्ली से आये केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के जरिये केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के इन तमाम बड़े नेताओं का फीडबैक भी तलब किया है, ये फीडबैक थावरचंद गहलोत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौपेंगे।

 
Flowers