भोपाल। आर्टिकल 370 के समर्थन करने पर आज कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके ही धुर विरोधी माने जाने वाले प्रभात झा ने जमकर तारीफ की है। प्रभात झा ने कहा है कि हर भारतीय इस बदलाव से खुश है। वह सिंधिया को दिल से बधाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: GDP की गिरावट पर पूर्व सीएम ने बोला सरकार हमला, कहा राज्य वित्तीय कुप्रबंधन का हुआ शिकार
प्रभात झा ने कहा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया आर्टिकल 370 का समर्थन किए हैं। और उन्होंने यह समर्थन अपने नेतृत्व और जिगरी दोस्त राहुल गांधी के विरोध में जाकर दिया है। ये साहस के दौरान कहीं ना कही उनके दिल और दिमाग में राजमाता और भारत माता सामने आई होगी’।
ये भी पढ़ें: कब निकलेगा इन शिकायतों का हल? सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की संख्या 3 लाख
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने सदन में मोदी सरकार के इस फैसले का सदन में पूरजोर विरोध किया, लेकिन कांग्रेस के कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने इस फैसले पर सरकार का समर्थन किया है। मध्यप्रदेश के दिग्ग्ज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धारा 370 को लेकर मोदी सरकार का समर्थन किया है। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि #जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं।