भाजपा सांसद को एक साल कैद और 2 हजार का जुर्माना, 17 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा | BJP MP sentenced for stopping train, later bailed out

भाजपा सांसद को एक साल कैद और 2 हजार का जुर्माना, 17 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

भाजपा सांसद को एक साल कैद और 2 हजार का जुर्माना, 17 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: January 28, 2021 1:09 pm IST

गोरखपुर: शहर की एक स्थानीय अदालत ने राजनीतिक आंदोलन के दौरान ट्रेन रोकने के 17 साल पुराने मामले में भाजपा सांसद कमलेश पासवान और एक पूर्व सभासद को एक साल कैद की सजा और दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

Read More: WhatsApp Web यूज करने के लिए अब करना होगा ये काम, जल्द आएगा ये नया सिक्योरिटी फीचर

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नम्रता अग्रवाल ने बुधवार को भाजपा सांसद कमलेश पासवान और पूर्व सभासद राजेश कुमार को एक राजनीतिक आंदोलन के दौरान ट्रेन रोकने के 17 साल पुराने मामले में एक साल कैद और दो हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। हालांकि बुधवार को ही फैसले के खिलाफ अपील करने के बाद दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Read More: बच्ची का हाथ पकड़ना, कपड़े के ऊपर से स्तन को छूना नहीं आता यौन उत्पीड़न के दायरे मेंः बंबई उच्च न्यायालय

मामला 18 दिसंबर 2004 का है, जब ट्रेन संख्या 222 सुबह नौ बजकर 33 मिनट पर नखा जंगल स्टेशन पर पहुंची, तब कमलेश पासवान (तत्कालीन विधायक) और सभासद राजेश कुमार समर्थकों के साथ पहुंचे और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। हालांकि जब रलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ज्ञापन देने के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया।

Read More: 2 फरवरी को जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया ऐलान

ट्रेन लगभग दो घंटे तक वहां खड़ी रही और इसके कारण उस मार्ग की कई ट्रेनें देरी से चलीं और कुछ रद्द भी हुईं। ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर ने रेलवे अधिनियम की धारा 174 के तहत आरपीएफ की नखा जंगल चौकी में मामला दर्ज कराया था ।

Read More: राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने 1 लाख 1 हजार 111 रुपए किया दान, ट्रस्ट को भेजा चेक