राजनांदगांव। बिहार में जारी विधानसभा चुनाव का अभी अंतिम चरण बाकी है, बीते दिन यानि 3 नवंबर को यहां दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है, इस बीच भाजपा, कांग्रेस, राजद, जेडीयू समेत तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। सिर्फ बिहार के ही नहीं अन्य राज्यों से भी नेता चुनावी प्रचार प्रसार के लिए बिहार पहुंच रहे हैं। इसी कडी में राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने भी बिहार में चुनावी संपर्क किया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, इस्तीफा देने वाले विधायकों को अयोग्य …
भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने आज बगही, श्रीखंडी, चैनपुर, उचीभटिया, भगौरी, मंगलपुर, पटनी में लोगों से चुनावी सम्पर्क किया और लोगों से भाजपा और राजग के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होनें चुनावी संपर्क की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
ये भी पढ़ें: सैकड़ों फिट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, बच्चे को बचाने की …
Follow us on your favorite platform: