गढ़वाल: सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार को दर्दनाक हादसे में घायल हो गए। बताया गया कि वे दिल्ली से उत्तराखंड लौट रहे थे इसी दौरान दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद वे बेहोश हो गए थे। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि उन्हें गनीमत रही की सांसद को ज्यादा चोट नहीं आई।
Read More: लोकवाणी, सीएम बघेल ने की ’नगरीय विकास का नया दौर’ विषय पर बात
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Uttarakhand: BJP MP from Garhwal, Tirath Singh Rawat's car met with an accident near Bhimgoda-Pant Deep, today. He has been admitted to hospital in Haridwar for injuries sustained in the accident. His condition is stable. <a href=”https://t.co/n9s1WWDiZh”>pic.twitter.com/n9s1WWDiZh</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1193404701472985090?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार को सुबह 7.30 बजे की है। सांसद पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत अपनी कार से दिल्ली से उत्तराखंड लौट रहे थे। इसी दौरान भीमगोड़ा-पंत दीप के पास सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पलट गई। फिलहाल उनका उपचार हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल में जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि तीरथ सिंह के हिब्स बोन में हल्की चोट आई है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/O7fdRK4cHVU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>