इंदौर। BJP MLA Mahendra Hardia Video Viral : इंदौर में अवैध निर्माण हटाने से नाराज से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बीजेपी विधायक एसडीएम को फ़ोन पर हड़काते दिखाई दे रहे है। विधायक यही नहीं रुके उन्होंने एक जोनल अधिकारी को जूते मारने की बात भी कह दी। यह वीडिओ सामने आने के बाद अब विधायक के बिगड़े बोल पर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने विधायक के बोल पर आपत्ति जताई है वहीं बीजेपी अब अपने विधायक के समर्थन में आ खड़ी हुई है।
विधायक महेंद्र हार्डिया के वायरल हुए वीडियो पर अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को जूते मारने की बात कहना कोई बड़ी बात नहीं है। ये लोग अधिकारियों को जूते मारने की बात कहते हैं। आप भाजपा कह लो या करप्शन कह लो बात एक है। वहीं शराबबंदी को लेकर जीतू पटवारी कहा कि पहले सरकार शराबबंदी करवाएगी फिर बाद में शराब की कालाबाजारी करवाएगी।
इंदौर के मालवा इलाके के पंचम की फेल में नगर निगम के द्वारा फुटपाथ से कब्जे हटाने की कार्रवाई की गयी थी। इस कार्रवाई से नाराज होकर इंदौर की विधानसभा 5 के बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान महेंद्र हार्डिया को लोगो की नाराजगी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद विधायक महेंद्र हार्डिया ने टीम के साथ आये एसडीएम को फ़ोन लगाया और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। जब एसडीएम ने बताया की कार्रवाई नियमानुसार हुई है और खुद जोनल अधिकारी ने निशान लगाए थे तो विधायक ने कहा की “कौन है वो जेडो, बुलाओ उसको जूते देंगे”।
Mp Weather News : MP के कई जिलों में सुबह…
39 mins agoSaif Ali Khan Attack Update : ‘किसी को भी बख्शा…
2 hours agoप्रदेश में बारिश के बाद सर्द हवाओं का कहर.. बंद…
3 hours ago