Rajya Sabha candidate Balayogi Umeshnath: उज्जैन। संत को राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी की। सूची में उज्जैन के संत बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज का नाम, संत का कहना सच्ची निष्ठा और मन कर्म वचन से दायित्व को पूरा करूंगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
इस सूची में उज्जैन के संत बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज का भी नाम है, वाल्मिकी धाम के संत उमेश नाथ जी महाराज ने मीडिया से चर्चा में बताया है कि आप सभी के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मन मस्तिष्क में जो विचार कर एक बड़ी जवाबदारी और दायित्व सौंपने का मन बनाया है। मैं संपूर्ण देशवासियों की ओर से उनको धन्यवाद देता हूं और संत होने के नाते आशीर्वाद देता हूं आगे की चर्चा विस्तार पूर्वक बाद में करूंगा। समस्त अवंतिका वासियों को खूब सारा आशीर्वाद है।
Rajya Sabha candidate Balayogi Umeshnath: इस दायित्व को बहुत अच्छे से निर्वहन करेंगे किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतेंगे। बाबा महाकाल की नगरी में आप और हम निवास करते हैं। जब-जब बाबा महाकाल किसी को कोई जिम्मेदारी सौंपते हैं तो उसे जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बाबा महाकाल ही आशीर्वाद देते हैं मैं यह मानता हूं कि मेरे 60 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस संन्यासी जीवन में। मैं पूरी सच्ची निष्ठा और मन क्रम वचन से उसको पूरा करूंगा। देश के सभी साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त करूंगा और जो इस क्षेत्र में काम करते हैं। उनसे परामर्श लेकर कार्य करूंगा।