मुम्बई, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं।
राणे ने ट्वीट किया, ‘‘ जांच में मैं कोविड-19 संक्रमित निकला। मेरा स्वास्थ्य ठीक है लेकिन डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मैंने अपने आप को पृथक-वास में रखने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं शीघ्र ही सार्वजनिक जीवन में लौटूंगा।’’
भाषा राजकुमार माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)