भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अब तक नही डाला वोट, प्रशासन पर सुरक्षा नही देने का आरोप, 2 घंटे में 12 प्रतिशत मतदान | BJP candidate Ojaswi Mandavi has not cast his vote yet, naxal fear and security reasons,

भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अब तक नही डाला वोट, प्रशासन पर सुरक्षा नही देने का आरोप, 2 घंटे में 12 प्रतिशत मतदान

भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अब तक नही डाला वोट, प्रशासन पर सुरक्षा नही देने का आरोप, 2 घंटे में 12 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 23, 2019/3:35 am IST

दंतेवाड़ा। बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी अब तक अपना वोट नहीं डाल पाई है। ओजस्वी मंडावी को दंतेवाड़ा के गदापाल में वोट डालना है, लेकिन उन्होने अभी तक वोट नही डाला है। कारण यह है कि ओजस्वी मंडावी को नक्सल भय और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है। वहीं उन्होने प्रशासन पर सुरक्षा नहीं देने के आरोप भी लगाया है।

read more: दंतेवाड़ा में वोटिंग शुरू, बड़ी संख्या में वोट डालन…

बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। गदापाल नक्सल प्रभावित एरिया है, इसलिए प्रशासन सुरक्षा के तममा ए​हतियात बरत रहा है। बता दें कि ओजस्वी मंडावी के पति भीमा मंडावी को नक्सल हमले में मार दिया गया ​था। जिसके कारण रिक्त हुई इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

read more: ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी के भाषण की खास बातें..अमेरिका में गूंजा नमो नमो

वहीं शुरूआती दो घंटे में 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है, कई बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे हुए हैं।

 

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/5KQD0Nxd4bY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>