छत्तीसगढ़ में अरबों की कॉकटेल पार्टी, 8 महीने में डकार गए 24 अरब की शराब | Billions cocktail party in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अरबों की कॉकटेल पार्टी, 8 महीने में डकार गए 24 अरब की शराब

छत्तीसगढ़ में अरबों की कॉकटेल पार्टी, 8 महीने में डकार गए 24 अरब की शराब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: December 21, 2017 10:33 am IST

रायपुर। प्रदेश भर में शराब बंदी को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच कुछ ऐसे खतरनाक आंकड़े निकलकर आए है जिन्हे देख आप चैक जाएंगे। वित्त वर्ष 2017-18 में सरकार ने शराब ठेकों का संचालन अपने हाथ में ले लिया जिसके बाद से आज तक मतलब अप्रैल 2017 से नवंबर 2017 तक प्रदेश के शरबी 24 अरब 22 करोड 43 लाख की शराब गटक गए। 8 महीनों के इस अंतराल में सिर्फ रायपुर ने ही अकेले 3 अरब 89 करोड़ 86 लाख की शराब पी है। ये आंकड़ इसलिए भी चैकाने वाले है क्योंकि 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल आबादी 2 करोड़ 55 लाख 45 हजार है। इस हिसाब से अनुपातन प्रदेश के हर व्यक्ति ने लगभग 939 रूपए की शराब खरीदी। 

बैंगलुरू में ऑनलाइन शराब डिलिवरी, लेकिन बताना होगा आधार नंबर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल बताया कि अप्रैल से नवंबर तक प्रदेश सरकार को शराब बिक्री से कुल 24 अरब 22 करोड 43 लाख 47 हजार 988 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी आधार पर यदि राज्यवार देखा जाए तो रायपुर ने 3 अरब, दुर्ग जिले ने 2 अरब 33 करोड़ और बिलासपुर और राजनांदगांव ने 1-1 अरब की शराब डकारी। शराब भले ही स्वास्थ्य के लिए हानिकार हो लेकिन न तो प्रदेश सरकार इसे बेचने में शर्मा रही है और न ही शराबी इस पीने में। 

 

वेब डेस्क, Ibc24