बिलासपुर नगर निगम के सभापति कोरोना पॉजिटिव, सामान्य सभा में मेयर, अधिकारी सहित 70 पार्षदों के साथ थे शामिल | Bilaspur Municipal Corporation Chairman Corona Positive

बिलासपुर नगर निगम के सभापति कोरोना पॉजिटिव, सामान्य सभा में मेयर, अधिकारी सहित 70 पार्षदों के साथ थे शामिल

बिलासपुर नगर निगम के सभापति कोरोना पॉजिटिव, सामान्य सभा में मेयर, अधिकारी सहित 70 पार्षदों के साथ थे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : August 16, 2020/5:43 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। शनिवार को जिले में 19 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जिसमें नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, डॉक्टर, निजी अस्पताल की नर्स सहित अन्य शामिल हैं।

पढ़ें- बिलासपुर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम के सभापति 13 अगस्त को निगम के पहले सामान्य सभा में शामिल हुए थे, जिसमें मेयर, निगम के अधिकारी सहित 70 पार्षद मौजूद थे।

पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज कुल 486 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देर…

सामान्य सभा के दौरान प्रस्ताव को लेकर हंगामा भी हुआ था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी थी। अब जब निगम के सभापति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, सामान्य सभा में शामिल सभी लोगों की चिंता बढ़ गयी है।

पढ़ें- लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव, एनएच 163 में पेड़ गिरने से लग…

बताया जा रहा है, बीते 4-5 दिनों से सभापति की तबीयत खराब चल रही थी, उन्हें बुखार और सर्दी की शिकायत थी। सामान्य सभा के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटव आया है। अब उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर सैम्पल लिए जा रहे हैं।