बिलासपुर: जिले के सहकारी बैंक से करीब डेढ़ लाख रूपये आहरित कर उसे खुद के निजी बैंक खाते में ट्रांसफर करने वाली महिला लिपिक रुचि पांडेय से करीब डेढ़ लाख रुपये की रिकवरी कर ली गई है। रिकवरी की कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने की। (Bilaspur Sahkari bank ruchi pandey fraud) महिला लिपिक के इस कारनामे के बाद उसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी जबकि जिला कलेक्टर ने उसके खिलाफ जाँच के आदेश भी बैंक के अफसरों को दिए थे।
Read More: निर्वाचन आयोग से अबतक अनुमति नहीं मिलने की वजह से मनसे ने अपनी शिवाजी पार्क रैली की रद्द
दरअसल पिछले महीने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के ऑडिट में राशि के अन्तर का पता चला था। शुरुआती जांच में पाया गया कि बस स्टैंड स्थित शाखा में पदस्थ महिला लिपिक रुचि पांडेय ने 1.50 लाख रूपये राशि अपने खाते में जमा कर लिए है। बैंक प्रबंधन ने इसकी सूचना फ़ौरन जिला कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने बैंक के सीईओ को महिला लिपिक रुचि के खिलाफ गबन की शिकायत दर्ज कराते हुए जांच के निर्देश दिए थे। (Bilaspur Sahkari bank ruchi pandey fraud) बैंक के कुल राशि में डेढ़ लाख रूपये कम पाए के बाद बैंक प्रबंधन भी सकते में आ गया था। हालांकि अब महिला लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे डेढ़ लाख की वसूली कर ली गई है।