बिहार: कुरियर कंपनी के कार्यालय से 10 लाख रूपये लूटे | Bihar: Rs 10 lakh looted from courier company's office

बिहार: कुरियर कंपनी के कार्यालय से 10 लाख रूपये लूटे

बिहार: कुरियर कंपनी के कार्यालय से 10 लाख रूपये लूटे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: July 12, 2021 12:27 pm IST

पटना, 12 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित एक कुरियर कंपनी के कार्यालय से बदमाशों ने सोमवार को करीब 10 लाख रूपये लूट लिए। कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस वारदात को लेकर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। मामले की छानबीन जारी है। उन्होंने बताया कि चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

कुमार ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद उक्त कुरियर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सूचना नहीं दी गयी। करीब एक घंटे बाद इस वारदात को लेकर एक मीडियाकर्मी के जरिए जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

एक्सप्रेस बीज नामक उक्त कुरियर कंपनी के स्थानीय शाखा प्रबंधक आकाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि रवि कुमार के नाम से एक पार्सल को लेने आने की बात कर बदमाश उनके कार्यालय में घुसे और सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने मास्क और कैप पहना हुआ था।

रवि कुमार ने बताया कि अपराधी फरार होने से पहले कार्यालय में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। यह पूछे जाने पर कि आप लोगों ने वारदात की जानकारी तुरंत पुलिस को क्यों नहीं दी, राहुल ने कहा, ” पहले हमलोगों ने इसकी सूचना अपने मुख्यालय को दी और उसके बाद थाना का नंबर प्राप्त कर पुलिस को इसकी सूचना दी।”

भाषा अनवर

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers